छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट, 11 जवान शहीद, सीएम ने जताया दुःख
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जवानों को ले जाते वक्त हमला हुआ है। इससे 11 जवानों की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा एस पी ने की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर दुःख जताया है । सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये बहुत ही दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. लड़ाई अपने अंतिम चरण में, नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि आज दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की आसूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। वापसी के दौरान माओवादियों की ओर से अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं।
What's Your Reaction?