40 हजार घूसे लेते FCI के 2 कर्मचारी गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल की टीम ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के 2 कर्मचारियों को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, फरियादी के गोदाम में FCI का माल लंबे समय तक रखने के नाम पर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी सहायक (ग्रेड-I) अभिषेक पारे और तकनीकी सहायक (ग्रेड-III) गौरीशंकर मीणा ने उससे 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। फरियादी में इसकी शिकायत केंद्रीय जांच ब्यूरो भोपाल में कर दी। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने इसका सत्यापन कराया। जिसमें शिकायत सही पाई गई।
होशंगाबाद रोड स्थित शनि मंदिर के पास जैसे ही दोनों कर्मचारी फरियादी से पैसे ले रहे थे, उसी समय प्लान के तहत सीबीआई की टीम ने अभिषेक पारे और गौरीशंकर मीणा को रंगे हाथों दबोच लिया। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी अतुल हजेला के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। फिलहाल सीबीआई की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
Source : online.
What's Your Reaction?