MP Board Result 2023 : देखिए इस दिन जारी होगा MP Board 10वीं व 12वीं का रिजल्ट लेटेस्ट अपडेट
आपको बता दे Mp board की हेल्पलाइन नंबर पर रोजाना 500 से 600 काल पहुंच रहे हैं, सभी का सवाल सिर्फ एक... कब आएगा रिजल्ट?
भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं व 12 वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक में लगभग 90 प्रतिशत से भी अधिक कापियों मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है, बाकी की बची हुई 10 प्रतिशत कॉपियो का भी मूल्यांकन जल्द ही समाप्त हो जायेगा। इस बीच हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर सबसे अधिक विद्यार्थियों के सवाल परीक्षा परिणाम को लेकर आ रहा है। एमपी बोर्ड हेल्पलाइन में हर रोज करीब 500 से 600 फोन कॉल आ रहे हैं। इसमें 95 प्रतिशत फोन रिजल्ट को लेकर आ रहे हैं। वहीं 05 प्रतिशत में करियर से संबंधित सवाल पूछे जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की रिर्पोट के मुताबिक लगभग प्रदेश के 10वीं व 12वीं के करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा में भागीदारी निभाई थी ।
यदि हम मीडिया रिपोर्ट्स की बात करे तो रिजल्ट को लेकर तरह-तरह का दावे किए जा रहा है। पहले दावा किया जा रहा था कि रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। लेकिन रिजल्ट जारी नहीं हुआ। वहीं, अब फिर से दावा किया जा रहा है कि अब रिजल्ट 7 मई को होने वाले मेडिकल टेस्ट ( NEET) के बाद ही जारी किया जाएगा। हालाकि हम आपको बता दे कि रिजल्ट को लेकर अभी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो बोर्ड की तरफ से रिजल्ट 10 मई के बाद ही जारी किया जाएगा। ऐसे में संभावना है कि दोनों कक्षाओं का रिजल्ट 15 मई तक जारी कर दिया जाएगा। ऐसे चेक करें रिजल्ट 1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं। 2. इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 3. पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें। 4. रिजल्ट सामने होगा। 5. 10वीं-12वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पा स रख लें।
Source : online.
What's Your Reaction?