रायसेन में रिश्वतखोर पटवारी पर गिरी गाज : लोकायुक्त ने 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे 25 हजार रुपए
भोपाल। मध्य प्रदेश रिश्वतखोरी का गढ़ बनता जा रहा है। प्रदेश में आए दिन सरकारी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते हुए ट्रैप हो रहे हैं। इसके बाद भी कर्मचारी भ्रष्टाचार करने में बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला रायसेन जिले से सामने आया है। लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए दबोचा है।
दरअसल, लोकायुक्त भोपाल की टीम ने रायसेन जिले की बरेली तहसील के पटवारी हल्का नम्बर 54 के पटवारी रामनारायण सक्सेना को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी पटवारी ने फरियादी से जमीन के बटान में सुधारने की एवज में 25 हजार रिश्वत मांगी थी। लेकिन फरियादी ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी। वहीं शिकायत की तस्दीक करने के बाद लोकायुक्त ने गुरुवार को पटवारी को 15 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Source : online.
What's Your Reaction?