लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज दुर्गावती हाल मे

May 2, 2023 - 11:50
 0  30
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज दुर्गावती हाल मे

उमरिया ।  कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेष सरकार के निर्देषानुसार  मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी दिवस को उत्सव के रूप मे जिले के नगरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 2 मई को मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय मे लाड़ली लक्ष्मी दिवस कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे से रानी दुर्गावती सभागार मे मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे 2 मई को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। जिसका सीधा प्रसारण बेवकास्ट के माध्यम से प्रदेष मे किया जाएगा। बेबकास्ट की लिंक पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी।
          जिला स्तरीय , जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ली उत्सव कार्यक्रम 2 मई को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधि, लाड़ली बालिका एवं उनके अभिभावक, लाड़ली क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्य लाड़ली बालिकाएं उपस्थित रहेगे। कार्यक्रम का संचालन लाड़ली बालिका के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन, दीप प्रज्जवलन, लाड़ली बालिका स्कूल, महाविद्यालय मे प्रवेषित द्वारा उदबोधन, उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओ का सम्मान, लाड़ली लक्ष्मी फं्रेडली ग्राम पंचायतों का सम्मान, लाड़ली लक्ष्मी बालिका को आष्वासन प्रमाण पत्र का वितरण, लाड़ली लक्ष्मी क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा क्लब की गतिविधियो के संबंध में अनुभव साझा, लाड़ली बालिकाओ द्वारा प्रतिभा का प्रदर्षन, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही जिला, नगरीय निकायो , ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम के संबंध मे दिषा निर्देष जारी किए गए है जिसमें कार्यक्रम के लिए पीला चावल देकर आमंत्रित करने, लाड़ली लक्ष्मी पथ का रख रखाव करने, वृक्षारोपण करने, प्रत्येक स्तर पर एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम से लाड़ली लक्ष्मी वाटिका मे जनप्रतिनिधियो एवं लाड़ली बालिकाओ द्वारा रोपित किए जाने, लाड़ली फं्रेडली ग्राम पंचायत का यथाषीघ्र चयन कर नाम पोर्टल मे प्रविष्टि करने, लाड़ली फ्रेंडली पंचायतों को सम्मानित करने, ग्राम पंचायत भवनो मे कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए आवष्यक बैठक व्यववस्था करने, जिला मुख्यालय के सभागार मे कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था करने, इसी प्रकार नगरीय निकायों के प्रमुख स्थानापे, सामुदायिक भवनो अथवा सभागृहो मे बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था करने के साथ ही कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के  निर्देष दिए गए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow