सिकल सेल एनीमिया पीड़ितों के लिए युवा टीम आई आगे किया रक्तदान
उमरिया। रक्तदान जीवनदान के उद्देश्य जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर पुलिस महिला थाना निरीक्षक अरूणा द्विवेदी की उपस्थिति में दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया में सिकल सेल पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान महादान के इस पवित्र मानव सेवा के कार्य में युवाओं ने रक्तदान कर इस जीवनदान सेवा कार्य में अपना अमूल्य योगदान दिया।
डॉ मुकुल तिवारी ने कहा कि युवाओं को इसी तरह समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।रक्त एक ऐसा दान है, जिसे केवल मनुष्य ही कर सकता है। इसे किसी भी मशीनरी द्वारा बनाया नहीं जा सकता। एक व्यक्ति द्वारा दिया हुआ रक्त 24 घंटे के भीतर दोबारा उसके शरीर में बन जाता है।हमें अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्त का विकल्प केवल मनुष्य ही है। हमारे द्वारा दिए रक्तदान से हम किसी को भी जीवनदान दे सकते हैं। यह एक ऐसा दान है, जिसके लिए आर्थिक रूप से मजबूत होने की जरूरत नहीं।हमें अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्त का विकल्प केवल मनुष्य ही है। हमारे द्वारा दिए रक्तदान से हम किसी को भी जीवनदान दे सकते हैं।
लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र शर्मा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा की हमें इस पुनीत कार्य और जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। रक्तवीर हिमांशु तिवारी ने बताया कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कितनों की जिंदगी को बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जीता है, उस समय उनके लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। कभी भी डिलीवरी, थैलिसीमिया, दुर्घटना या बीमारी का शिकार कोई भी हो सकता है। रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि, रक्तदान ही महादान है, क्योंकि इसका निर्माण केवल मानव शरीर में ही हो सकता है। इसमें जाति, धर्म और मज़हब की कोई बंदिश नहीं होती। उन्होंने सभी से अपील की कि वे रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लें, जिससे समाज के ज़रूरतमंदों की सहायता हो सके।
रक्तदान शिविर के दौरान महिला थाना निरीक्षक अरुणा द्विवेदी, डॉ मुकुल तिवारी, लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र शर्मा, विनीत साहू, अंजलि दर्द्वंशी,वर्षा विश्वकर्मा, रक्तदाता हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,खुशबू बर्मन,वर्षा बर्मन,साक्षी रैदास,रवि व सभी उपस्थित रहे। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
What's Your Reaction?