हर घर तिरंगा अभियान को जन अभियान बनानें हेतु कलेक्टर ने सौंपे अधिकारियों को दायित्व
उमरिया । हर घर तिरंगा अभियान को जन अभियान बनाने हेतु अब तक की गई तैयारियों की कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीयता से आ्रेत प्रोत है। इस अभियान में जिले के हर व्यक्ति को भागीदार बनना चाहिए। आपने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संपर्क कर हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दें तथा अभियान में सहभागी बनने हेतु प्रेरित करे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों को तिरंगा वितरण का लक्ष्य देते हुए वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद शुक्ला को ध्वज संहिता के अनुसार तिरंगा झण्डों की उपलब्धता सुनिश्चित करानें हेतु निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?