मिट्टी के अवैध उत्खनन , परिवहन पर खनिज विभाग की कार्यवाही में 04 वाहन जप्त
उमरिया I कलेक्टर महोदय धरणेंद्र कुमार जैन और उप संचालक ( खनिज ) सुश्री फरहत जहां के निर्देशन पर खनिजों के अवैध उत्खनन , परिवहन और भंडारण की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए खनिज अमला लगातार कार्यवाही कर रहा है l कार्यवाही के क्रम में दिनांक 18.03.2024 को तहसील मुख्यालय मानपुर अंतर्गत सिगुड़ी बायपास में खनिज मिट्टी के अवैध उत्खनन करते हुए पाए जाने पर 01 जेसीबी मशीन जिसका नंबर MP54ZB2112 और 03 नग सोनालिका कंपनी के ट्रेक्टर-ट्राली जिनके इंजन नंबर क्रमशः हैं :- (1) 3100FL63H574975F3, (2) 3100FLU24J1233682F18 , (3) 3100FLU83A698132F18 को खनिज विभाग द्वारा जप्त कर पुलिस थाना मानपुर में शासकीय सुपुर्दगी में रखवाया गया है |
उक्त जप्त किये गए वाहनों पर मध्यप्रदेश खनिज ( अवैध उत्खनन , परिवहन , भंडारण तथा व्यापार ) नियम 2022 में निहित प्रावधानों के अनुसार अर्थदंड अधिरोपित किये जाने की अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय कलेक्टर न्यायलय उमरिया में प्रस्तुत किये जावेंगे | जांच दल में सहायक खनि अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी, प्रभारी खनि निरीक्षक नरबद सिंह आर्मो, खनिज शाखा में पदस्थ होमगार्ड के जवान अखिलेश तिवारी और तेजराज सिंह और चालक विनोद रौतेल का योगदान रहा |
What's Your Reaction?