महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए -पुलिस महानिदेशक

Jun 16, 2023 - 11:49
 0  29
महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए -पुलिस महानिदेशक

उमरिया।  सम्भाग के तीनो जिले उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के पुलिस अधीक्षकों के साथ महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक ली।  इस दौरान गम्भीर अपराधों, कल्याणकारी गतिविधियों, नशा मुक्ति अभियान सहित एससी-एसटी मामलों पर विस्तृत चर्चा कर ज़रूरी निर्देश दिए गए।  इस दौरान महानिदेशक श्री सक्सेना ने कहा कि पुलिस महिला अपराधों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए।अनुसूचित जाति-जनजाति के विरुद्ध अपराधों में दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।  उन्होंने कहा कि गम्भीर अपराधों और सामान्य अपराधों को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई, इसके अलावा पुलिस से जुड़े व्यवसायिक कार्य जिसमे साइबर अपराध,नशा मुक्ति अभियान पर भी तीनो जिलो के कप्तान के साथ विस्तृत समीक्षा की गई है।इसके अलावा पुलिस कर्मियों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। 

          उन्होंने बताया कि सम्भाग के तीनों जिलो में बेहतर कार्य किया जा रहा है, पर और भी बेहतर कार्य करने तीनो जिलो के पुलिस अधीक्षक प्रतिबद्ध है।  उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है कि अपने प्रोफेशनल कार्यों पर और अधिक सजग रहते हुए स्वच्छ प्रशासन देने का प्रयास करे।

          इस दौरान एडीजीपी डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा, शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार सहित जिले के एसडीओपी,नगर निरीक्षक समेत पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow