सीधी मामले में अजाक्स ने सौंपा ज्ञापन

Jul 8, 2023 - 12:12
 0  39
सीधी मामले में अजाक्स ने सौंपा ज्ञापन

उमरिया।  सीधी जिले में आदिवासी युवक पर हुए शर्मनाक कृत्य के विरुद्ध अजाक्स संघ ने नए बस स्टैंड में आमसभा की गई,बाद में शहर के मुख्य मार्ग पर भारी तादात में जुलूस निकाल मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।

          इस दौरान अजाक्स संघ ने सीधी जिले के मामले में प्रदेश के मुखिया से आरोपी के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की वकालत की है।  ज्ञापन के दौरान अजाक्स जिला अध्यक्ष प्रीतम कोल ने कहा कि सीधी की घटना घोर आपत्तिजनक होने के साथ निंदनीय एवम असंवैधानिक है, संघ इसका पुरजोर विरोध करती है।  इसके अलावा अजाक्स ने 6 सूत्रीय एक दूसरा ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है,जिसमे अजाक्स ने गहरवार बस चालक और कंडक्टर पर गम्भीर प्रकरण दर्ज करने की बात कही है, इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य केशव वर्मा के विरुद्ध पंजीबद्ध प्रकरण को निरस्त करना, सीएमएचओ एवम सिविल सर्जन का अन्यत्र स्थानांतरण, रसोइया की मानदेय वृद्धि, अजाक्स विभाग में सहायक आयुक्त आदिवासी वर्ग का बनाया जाए, इसके अलावा 14 अप्रैल को अजाक्स कार्यक्रम में व्यवधान करने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाए। भीम आर्मी जिला संयोजक आजेश चौधरी ने कहा कि अनुसूचित जाति एवम जनजाति अत्यंत पिछड़े एवम गरीब है, इनके विरुद्ध अनर्गल मामले य्या शोषण दुर्भाग्यपूर्ण है,भीम आर्मी इसका विरोध करती है।

          ज्ञापन के दौरान संगठन जिला अध्यक्ष प्रीतम कोल, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जे आर चौधरी, महासचिव आरएन प्रजापति, जिला सचिव जयप्रकाश, रोहित, अजय सिंह, रसोईया संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता पाल जी एवं सैकड़ों दिदिया एवं वन श्रमिक संघ के  जिलाध्यक्ष संतरामराम सिंह एवं भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष  अजेश चौधरी, रतन चौधरी, चरणदास चौधरी, तेजबली चौधरी, संदीप बैगा, कपिल देव बैगा, दीपचंद चौधरी, संदीप चौधरी, मुन्ना लाल चौधरी, पवन निराला, तेजबली चौधरी, सुखेंद्र बैगा, कमलेश बैगा सहित संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow