पाली महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन

Feb 26, 2024 - 23:08
 0  15
पाली महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता सप्ताह का हुआ  समापन

विद्यार्थियों ने किया नुक्कड़ नाटक का आकर्षक मंचन

उमरिया।  मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश तथा जिला निर्वाचन अधिकारी जिला उमरिया के निर्देशानुसार पाली महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अंतिम दिवस दिनांक 26/2 /2024 को स्वीप (sveep) समिति के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता से संबंधित "नुक्कड़ नाटक" एवं "रंगोली प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक को ऋषभ मिश्रा एवं आयुष सोनी बी ए अंतिम वर्ष ने निर्देशित किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया।

          उल्लेखनीय है कि स्वीप समिति द्वारा पिछले सप्ताह से लगातार मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम- दीपक सोनी, द्वितीय रचना महोबिया एवं तृतीय शाहीन खान l मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम प्रदीप केवट बीए प्रथम शकुंतला सिंह बीएससी द्वितीय तृतीय अल्पना सिंह बीए फर्स्ट ईयर आदि ने स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम प्रदीप केवट, द्वितीय शांति सिंह एवं तृतीय स्थान पूजा बिंद ने प्राप्त किया।  कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रस्तुतीकरण स्वीप समिति प्रभारी डॉ ऋतू सेन द्वारा किया गया।

          उक्त कार्यक्रमों मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के झा, हरलाल अहिरवार, डॉ शाहिद सिद्दीकी, डॉ मंसूर अली अनुभव श्रीवास्तव, डॉ मनीषा अग्रवाल, डॉ त्रिभुवन गिरी, डॉ नरेश शुक्ला, बालेंद्र यादव एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेl

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow