ढाबे पर आबकारी की दबिश, शराब बेचते धरे गए
उमरिया। मुख्यालय स्थित कालरी स्कूल के सामने मौजूद कृषि उपज मंडी की दुकान पर संचालित ढावे पर आबकारी विभाग ने दबिश दी है,इस दौरान ढावा संचालक के पास से 20 पाव देशी मदिरा प्लेन जपत कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
उड़नदस्ता प्रभारी दिनकर सिंह तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता के निर्देशन में विभागीय स्तर पर दबिश दी गई है, इस दौरान आरोपी के ढावे से अवैध शराब जपत की गई है, आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता के अलावा उड़नदस्ता दल एवम आरक्षक, नगर सैनिक मौजूद रहे।विदित हो कि कालरी स्कूल के इर्द गिर्द अवैध शराब की बिक्री की खबर लंबे समय से बनी हुई थी, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने दबिश दी है।
What's Your Reaction?