नर्मदा जल लाओ यात्रा आज कलेक्ट्रेट में
उमरिया। जनपद करकेली के धवईहर से नर्मदा जल लाओ पैदल यात्रा में निकले ग्रामीण शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहाँ राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। पानी के लिए पैदल निकले ये ग्रामीणों की मांग है कि जनपद करकेली के ग्राम आकाशकोट सहित क़ई गांव जल विहीन है, इन गांवों में आदिवासी लंबी दूरी तय कर पानी की व्यवस्था कर रहे है।
इस अभियान के संयोजक बाला सिंह तेकाम ने बताया कि शुक्रवार को राज्यपाल को दिए जाने वाले ज्ञापन में नर्मदा के स्वच्छ जल को आकाश कोट तक लाने की मांग की जानी है, हमे उम्मीद है प्रशासन इसे गम्भीरता से लेगा।
विदित हो कि जिले की सीमा से सटे सिंगी नदी पर स्थित बेलगढा बांध (डिंडौरी) मौजूद है, समाजसेवी बाला सिंह तेकाम की अगुवाई में 16 मई से जिले के करींब 25 गांवों से होते हुए पैदल निकली इस यात्रा की मांग है कि बेलगढा बांध से नर्मदा का पानी आकाश कोट क्षेत्र के 25 गांव तक लाया जाए, जिससे इन गांवों के रहवासियों को पानी की समस्या से निजात मिले। जल विहीन आकाश कोट क्षेत्र में पानी की सुलभ व्यवस्था के लिए संघर्षरत संयोजक बाला सिंह तेकाम ने बताया कि गत माह भर से प्रारम्भ यात्रा में समाजसेवी संतोष सिंह बड़करे, शंभु सिंह,सुंदर लाल नापित,श्याम किशोर तिवारी, संतराम सिंह, कोमल सिंह, राजा राम राय,रजनीश यादव मौजूद रहे।
What's Your Reaction?