बेशकीमती लकड़ी सहित मेटाडोर जप्त
उमरिया। बेशकीमती सागौन की तस्करी में शामिल मेटाडोर को जपत कर वन विकास निगम कार्यालय ले आया गया है, इसके अलावा मेटाडोर में अवैध रूप से लदे सागौन के 49 लट्ठे भी वन अमले ने जपत कर लिया है। खबर है कि अवैध रूप से सागौन के परिवहन की खबर वन टीम को थी, जिसके बाद उस पर निगरानी रखी जा रही थी, जिसकी भनक वन माफिया को हुई, जिसके बाद देर रात उसने रास्ता बदल कर घटना स्थल वाले कच्चे मार्ग से वाहन को फरार करना चाह रहा था, परन्तु घटना स्थल के पास मार्ग में ऊंची चढ़ाई होने की वजह से मेटाडोर अनियन्त्रित होकर पलट गई,जिसके बाद तत्काल वन टीम मौके पर पहुंची, पर घटना स्थल से चालक और दूसरे लोग मौके से फरार हो गए।
खबर है कि सागौन से भरी मेटाडोर क्रम एमपी 20 जीए 4116 है,जो फिलहाल जपत हो गई है, इसके अलावा 3.30 घन मीटर सागौन भी जपत की गई है,जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख के पार बताई जा रही है।
What's Your Reaction?