सेक्टर आफीसर एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर निर्वाचन हेतु जन विश्वास अर्जित करें- संभागायुक्त आयुक्त

Mar 18, 2024 - 19:53
 0  34
सेक्टर आफीसर एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर निर्वाचन हेतु जन विश्वास अर्जित करें-  संभागायुक्त आयुक्त

स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न तथा पारदर्शी तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने में सेक्टर आफीसर एवं पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका - कलेक्टर 

उमरिया। आयुक्त शहडोल संभाग बाबू सिंह जामोद ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को संपन्न कराने हेतु उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर में की गई तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सेक्टर आफीसर एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर निर्वाचन हेतु जन विश्वास अर्जित करें। आपने कहा कि आयोग की मंशा है कि मतदान का प्रतिशत बढाया जाए। हर आयु वर्ग के मतदाता मतदान करे, इसके लिए स्वीप अभियान चलाकर व्यापक जनमत तैयार किया जाए । आपने कहा कि सेक्टर अधिकारी लगातार मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें । आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं । आराजक तत्वो पर सघनता से कार्यवाही की जाए । बंदूक के लायसेंस निलंबित कर दिए जाए तथा शस्त्र थानो में जमा करा लिए जाए। आपने कहा कि 12 अजजा शहडोल संसदीय क्षेत्र हेतु मतदान 19 अप्रैल को संपन्न होगा । इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। आयुक्त ने मास्टर ट्रेनरों तथा मतदान दलों के छोटे छोटे दल बनाकर प्रायोगिक सैध्दांतिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित करनें के निर्देश दिए।

          कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न तथा पारदर्शी तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने में सेक्टर आफीसर एवं पुलिस अधिकारियों की महत्व्पूर्ण भूमिका होती है। सभी सेक्टर अधिकारी अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का भली भांति अध्ययन करें तथा आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित कराने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु स्वीप की गतिविधियों का आयोजन करें । इस अवसर पर आपने कहा कि आयुक्त शहडोल संभाग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु जो मार्गदर्शन दिया गया है उस पर शत प्रतिशत अमल किया जाएगा तथा अमल की जानकारी साप्ताहिक रिपोर्ट के माध्यम से अवगत कराया जाएगा ।

          इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती मिनीषा पाण्डेय, डी एस कनेश, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम पाली टी आर नाग, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, सेक्टर आफीसर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow