भेष बदलकर एसपी ने रेड कर पकडी अवैध शराब
उमरिया। दिनांक 14.05.2022 की रात पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा अवैध शराब रखने एवं विक्री करने वालो के विरूद्ध अलग ढंग से कार्यवाही करते हुये भेष बदलकर सर्वप्रथम ढाबों पर जाकर शराब खरीदी कराई गई, जिससे कि चिन्हित किया गया कि किस स्थान से शराब निकालकर दी जा रही है, तत्पश्चात थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में तैयार की गई पुलिस टीम को बुलाकर रेड कार्यवाही करते हुये 03 अलग-अलग ढाबा संचालको द्वारा अवैध रुप से शराब विक्री हेतु रखे पाये जाने पर क्रमशः जप्त किया गया ।
01. भोला ढाबा भरौला संचालक गगन असाटी निवासी भरौला के पास से 12 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं 01 बोतल बीयर कुल कीमती 900/- रूपये ।
02. यादव ढाबा संचालक सतोष यादव निवासी बड़वार के पास 10 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं 10 बोतल बीयर कुल कीमती 2400/- रूपये ।
03. गुप्ता कोल्डड्रिंक्स संचालक विपिन गुप्ता निवासी भरौला के पास से 20 पाव देशी प्लेन मदिरा, 08 पाव व्लू व्हिस्की कुल कीमती 4140/- रूपये ।
अवैध रुप से शराब विक्री हेतु रखे पाये जाने पर 03 ढाबा एवं दुकान संचालक के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । तीनो प्रकरण में कुल 42 पाव देशी प्लेन मदिरा , 08 पाव व्लू व्हिस्की , 11 बोतल बीयर कुल मसरूका कींमती 7440/- रूपये जप्त किया गया ।
What's Your Reaction?