कोटेदार भूपेंद्र ने बच्चों की मूंग ही हड़प ली, ग्रामीणों ने की शिकायत
उमरिया जिले के ताली सलैया 5 में संचालित राशन दुकान में राशन कार्ड धारियों के हक पर तो डाका डाला ही जाता है लेकिन कोटेदार ने इस बार बच्चों को मिलने वाली मूंग पर अपनी नजर फेर दी और अंगूठे का निशान लगवाकर मूंग नही दी। यह कारनामा कई दिनो से चल रहा है, पहले भी कोटेदार भूपेंद्र सिंह ने सलैया ग्राम के बच्चों की मूंग नही दी थी और अब ताली के बच्चों के अंगूठे के निशान लेकर उन्हें बैरंग ही लौटा दिया। जब इस बात की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को लगी तो उन्होंने पूरा मामला समझते हुए जिला कलेक्टर को शिकायत कर दी, जिसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खाद्य विभाग को मामले की जांच के आदेश दिये।
कलेक्टर के फरमान के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिखा गुप्ता ने जांच में पाया कि कोटेदार भूपेंद्र सिंह ने बच्चों को मिलने वाली मूंग में हाथ साफ किया है। हालांकि जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपे जाने की बात की जा रही है।
What's Your Reaction?