बनखेड़ी रोड पर तीन वाहनों को कोपरा खनिज का परिवहन करते पकडा
खनिज विभाग की कार्रवाई से खनिज माफिया सकते मे
नर्मदापुरम। जिले मे अवैध उत्खनन परिवहन, एव अवैध भंडारण के विरूद्ध खनिज विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला में आज जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के मार्गदर्शन खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार और खनिज टीम ने नर्मदापुरम् के वनखेडी मे कोपरा खनिज का अवैध परिवहन करते हुए तीन डंपरो को पकड़ा है। तत्सबंध मे जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के अनुसार अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने बनाई गई संयुक्त टीम लगातार काम्बिंग गश्त कर रही है।विगत एक सप्ताह से लगातार कार्रवाई जारी है।
खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार और खनिज अमले ने बनखेड़ी तहसील में अवैध उत्खनन परिवहन पर कार्रवाई करते हुए मालनवाडा बनखेड़ी रोड पर तीन वाहनों को कोपरा खनिज का परिवहन करते पाए जाने पर जांच हेतु रोका । जांच के दौरान तीनों वाहनों में किसी भी प्रकार की कोई रॉयल्टी नहीं पाई गई। वाहनों को जप्त कर बनखेड़ी थाने में अग्रिम कार्रवाई होने तक खड़ा किया गया। श्री शुक्ला के अनुसार जब्त वाहनों पर मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 22 के तहत कार्रवाई की जाएगी।बहरहाल खनिज विभाग इस लगातार कार्रवाई से खनिज माफियाओ मे हडकंप मच गया है।खनिज विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
What's Your Reaction?