अवैध हथियार (315 बोर देशी कट्टा एवं 03 नग 08 एमएम जिंदा कारतूस) के साथ आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

Nov 17, 2025 - 21:30
 0  48
अवैध हथियार (315 बोर देशी कट्टा एवं 03 नग 08 एमएम जिंदा कारतूस) के साथ आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

उमरिया।  पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे आरोपियों पर नजर बनाये रखने एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में चौकी अमरपुर थाना इंदवार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना कि एक आरोपी सफेद कार से मानपुर से अमरपुर होते हुये बरही तरफ जा रहा जो कि कार में अवैध कट्टा एवं जिंदा कारतूर रखे हुये है शायद बिक्री करने हेतु जा रहा है।

          प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये चौकी के सामने रोड पर चिल्हारी-महरोई तरफ से आ रही सफेद बैगानार कार को रोका गया, चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रकाश तिवारी उर्फ गुड्डन तिवारी उम्र 28 साल निवासी ग्राम भमरहा थाना मानपुर हाल निवासी पांच नंबर कालोनी नौरोजाबाद बताया गया, संदेही एवं उसकी कार की नियमतः कार्यवाही करते हुये तलाशी ली गई जिसमे कार की सीट कवर की जेब से एक लोहे का देशी 315 बोर का कट्टा पाया गया साथ ही चालक प्रकाश तिवारी की लोवर की जेब से 03 नग 08 एमएम जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके संबंध में दस्तावेज चाहे जाने पर आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये जिस पर आरोपी के कब्जे से देशी 315 बोर अवैध कट्टा एवं 03 नग 08 एमएम जिंदा कारतूस व आरोपी द्वारा प्रयुक्त बैगानार कार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 25(1)(क) आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow