फिर हुई बाघ की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का है पूरा मामला
उमरिया। दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है जहां पर बीट गार्ड को पता चला कि एक बाघ मृत अवस्था में मिला हुआ है जिसकी लाश पूरी तरह से सड़ गई है।
जहा बीते दिनों ग्राम करौंदिया थाना अमरपुर परिक्षेत्र पनपथा (बफर) मे राजस्व क्षेत्र चुनिया कछरा खेत मे एक बाघ म्रत अवस्था मे मिला है। वही सूचना पर बीटगार्ड करौंदिया सुरक्षा श्रमिकों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहा घटना की सुचना वरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई। बरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति मे पैदल एवं डाग स्वाकड की मदद से चारों ओर सघन छानबीन की गई है।
वही मिली जानकारी के अनुसार कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। साथ ही बीटगार्ड करौंदिया द्वारा जप्ती नामा, पंचनामा की कारवाही की गई। अंधेरा होने के कारण PM नहीं कराया जा सका। बाघ शव की रात भर निगरानी की गई और अगले दिन PM कराया गया।
मेटल डिटेक्टर से की गई छानबीन
वही बरिष्ठ सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति मे पशु चिकित्सक नितिन गुप्ता जी चिकित्सक दल के साथ NTCA प्रतिनिधि सत्येंद्र तिवारी जी कि उपस्थित मे शव विच्छेद कर विसरा सेम्पल संग्रहित किया गया। साथ ही शव विच्छेद उपरांत शव दाह किया गया । प्रथम दृष्टया मौत का कारण किसी अन्य बाघ से संघर्ष होना प्रतीत होता है ।
What's Your Reaction?