बड़ी खबर : प्रकाश मे आयी भगवान बुद्ध व अन्य समकालीन देवी देवताओ की प्राचीन प्रतिमा व अन्य खंडित अवशेष

Nov 14, 2024 - 12:39
 0  83
बड़ी खबर : प्रकाश मे आयी भगवान बुद्ध व अन्य समकालीन देवी देवताओ की प्राचीन प्रतिमा व अन्य खंडित अवशेष

उमरिया/मानपुर।  जिले के मानपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बचहा के भरौली ग्राम में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक पहाड़ी में भगवान बुद्ध व अन्य समकालीन देवी देवताओ की प्राचीन प्रतिमा व अन्य खंडित अवशेष मिले है।  ग्रामीणों ने 12 नवंबर 2024 को सायं मे बौद्ध उपासको को यह जानकारी दिए कि कुछ प्रतिमाए देखने को मिली है, जो कि बुद्ध के जैसे प्रतीत होती है, इसके पश्चात क्षेत्रीय बौद्ध उपासकों द्वारा उस पहाड़ी में व आसपास जाकर खोजा गया तो पहाड़ी के पूर्व 2 स्थानो मे पेड़ों व लताओ से ढककर बनी हुई गुफा में विश्व गुरु तथागत बुद्ध की प्रतिमा स्पष्ट रूप से देखी गई। इसके पश्चात उपासको ने पत्रकार बंधुओ को बुलाकर स्थल को दिखाया, वहां पहुंचकर पत्रकारो ने ग्रामीणों से बातचीत किए जिसमें दशरथ बर्मन व शिवकुमार उर्फ नीलू मिश्रा व अन्य ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह बहुत प्राचीन प्रतिमा है जो कई पहले खुदाई मे प्राप्त हुई थी, लेकिन कोई नही जानता था कि ये किनकी मूर्तिया है, यहां समस्त ग्रामवासी "वेड़िन माता व बिरासिन माता" के नाम से पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं और जो मन्नतें मांगी जा रही है वह हमेशा पूर्ण होती चली जा रही हैं। 

         स्थानीय सरपंच पति रामकृपाल साहू को उक्त जानकारी पता चली तो वह पुष्प और मिष्ठान लेकर के वहां तत्काल पहुंचे व प्रतिमा को पुष्प भेंट किया व उपस्थित लोगो के बीच मिष्ठान वितरित कर खुशी को व्यक्त किया। उपस्थित उपासको व ग्राम जनो ने झाड़ियों की साफ सफाई की गई व पहुंचने योग्य सुगम रास्ता बनाया । 

          इस अवसर पर क्षेत्र के उपासक एवं सामाजिक_धार्मिक जागरूकता अभियान के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए पत्रकारों के माध्यम से शासन प्रशासन से इस स्थान को संरक्षित करने की अपनी मांग को रखा, जिसमें प्रमुख रूप से सुरेश जयसवाल सचिव, नत्थू लाल पटेल पूर्व सरपंच सलैया, रामकृपाल साहू सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बचहा, रामकेश राय बौद्धाचार्य, ओबीसी महासभा के जिला प्रभारी प्रदीप सिंह कुशवाहा, प्रेमदास बौद्ध पूर्व सरपंच सलैया, पत्रकार बंशरूप चौधरी, संजय साहू पत्रकार, सोती प्रसाद कुशवाहा, दादूराम पटेल, भरौली निवासी- रामकृपाल बर्मन, दशरथ बर्मन, मिश्रा व लवकेश सिंह पाल, गुलाब गुलशन बौद्ध आचार्य, राकेश जायसवाल, उमेश कुशवाहा, आर्मीमैन जयराम कुशवाहा, रामकुमार यादव, सुशील कुमार, भागवत कुशवाहा एवं अन्य स्थानीय नागरिकों ने उपस्थित होकर हर्ष व्यक्त किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow