जन चर्चा : किसी गरीब का आशियाना, रोजी रोटी को बिना हटाए मां शारदा लोक बनेगा, निर्माण निधि भी सुरक्षित,

Nov 12, 2024 - 23:42
 0  26
जन चर्चा :  किसी गरीब का आशियाना, रोजी रोटी को बिना हटाए मां शारदा लोक बनेगा, निर्माण निधि भी सुरक्षित,

मैहर। मां शारदा धार्मिक नगरी को लेकर पूर्व में आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने घोषणा की थी कि मां शारदा लोक बनेगा उसका पैसा भी आ चुका है, लेकिन किसी भी गरीब की दुकान या मकान, बस्ती उजाड़ के शारदा लोक नहीं बनेगा।

          कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, सांसद गणेश सिंह एवं मंत्री रामखेलावन एवं मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी इन सभी लोगों के  समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मां शारदा लोक के लिए सरकारी जमीन आसपास देख लीजिए, किसी का भी आशियाना उजाड़ के मां शारदा लोग नहीं बनाना है। सरकारी जमीन देखकर ही बनाना है, किसी भी गरीब का नुकसान ना हो।  

          उक्त कथन का वीडियो भी सुरक्षित है, जिसमें स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि मां शारदा लोक बिना किसी गरीब के घर, दुकान को नुकसान पहुंचाए बनाना है, इसके लिए आस पास सरकारी जमीन देख कर ही तैयारी कराए।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow