अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट मैच में कटनी ने छत्तीसगढ़ को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश

Feb 1, 2024 - 00:27
 0  29
अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट मैच में कटनी ने छत्तीसगढ़ को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश

उमरिया में खेल की असीम संभावनाएं और पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन___ कलेक्टर

उमरिया।  अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के 26 वें सोपान का भव्य शुभारंभ स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खिली हुई धूप और भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थित के बीच अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 महासंग्राम का भव्य शुभारंभ उमरिया जिले के कलेक्टर बुद्धेश्व कुमार वैद्य जी के मुख्यअथिति पाली एवं बांधवगढ़ के एसडीएम नागपाल जी के विशिष्ट अतिथि तथा टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता संपन्न हुआ सर्वप्रथम क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कलेक्टर जी का पुष्प गुछ एवम बैच लगाकर उनका आत्मीय अभिनंदन स्वागत किया।

          टूर्नामेंट का ध्वजारोहण सभी अतिथियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि कलेक्टर द्वारा किया गया पैराडाइज गोल्ड कप के पहले मैच मधुबन क्लब छत्तीसगढ़ और डीसीए कटनी के मध्य खेला गया जिसमें सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी खिलाड़ियों को अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिए कहा इस टूर्नामेंट की शुरुआत कलेक्टर बुद्धेश्व वैद्य ने पहले बैटिंग की जिसमें बॉलर पैराडाइज क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा रहे जिनकी पहले ही बॉल में शानदार चौका मार कर खेल की शुरुआत की इस टूर्नामेंट के उद्बबोधन पर पैराडाइज क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि इस टूर्नामेंट का 26 वा वर्ष है इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में और 26 वें सोपान तक ले जाने में जिन व्यापारियों सामाजिक संगठनों शासकीय और अशासकीय क्षेत्र में काम करने वाले सभी सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

          उद्बोधन की कड़ी में इस गोल्ड कप के मुख्य अतिथि कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद ने कहा कि उमरिया में खेल का अच्छा माहौल है और यहां से कई खिलाड़ी निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बन चुके हैं उद्बोधन पर कलेक्टर ने खेल प्रेमी और नागरिकों को कहा कि यहां के लोग सकारात्मक विचार के है और हमेशा अपना समय सामाजिक सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों के प्रति समर्पित है उन्होंने कहा कि यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है।  उद्बोधन के अंत में उन्होंने टूर्नामेंट की भूरि भूरि प्रशंसा की कमेटी के प्रति भी धन्यवाद कहा और स्टेडियम के लिए उन्होंने कहा कि इसमें ग्रीन ग्रास होना चाहिए दोनों ही सेड में सेड होने चाहिए और अन्य बैठने की व्यवस्था के लिए भी उन्होंने कमेटी को आश्वस्त किया कि मैं जल्द से जल्द हम सब मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे अंत में उपस्थित अतिथियों के प्रति टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष राकेश रावत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

          इस टूर्नामेंट के शुभारंभ पर पैराडाइज टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य देवानंद स्वामी श्याम बगड़िया रवि वर्मा गोपाल तिवारी अरुण गुप्ता दीपम दर्दवंशी संतोष विश्वकर्मा रोशन द्विवेदी नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र कॉल जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रताप तिवारी राम लखन विश्वकर्मा श्याम बगड़िया सचिन गुप्ता दीपक दीपम दर्द्वंशी एवं अन्य साथी उपस्थित थे। आज का मैच मधुबन क्लब छत्तीसगढ़ एकादशी एवं जिला क्रिकेट संघ कटनी के मध्य खेला गया निर्धारित 20-20 ओवर के इस मैच में कटनी के कप्तान अयाज अनवर में टॉस जीता और पहले क्षेत्र दक्षिणी करने का फैसला किया निर्धारित 20 ओवर में छत्तीसगढ़ की टीम 117 रनों पर आल आउट हो गई जिसमें कमलेश ने 34 रन महेंद्र ने 28 रन बनाए वही कटनी की ओर से बॉलर अनुराग ने तीन विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटनी की टीम ने 19 में ओवर में 118 रन निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें पुष्पेंद्र ने 54 रन बनाकर आउट हुए वहीं बॉलर छत्तीसगढ़ के कमलेश और अभिषेक ने दो-दो विकेट प्राप्त किया ।

            मैंने आफ द मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बाइक मैकेनिक संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अली के द्वारा कटनी के खिलाड़ी पुष्पेंद्र सिंह को नगद ₹1100 देकर सम्मानित किया उनके साथ संतोष विश्वकर्मा मुरार सचिव भी उपस्थित रहे। मैच के दौरान भारी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक और नागरिक उपस्थित थे मैच के स्कोरिंग पर अंपायर की भूमिका पर संदीप सतनामी और सिकंदर खान रहे वही कमेंट्री पर अरुण गुप्ता हिमांशु यादव दीपम दर्द्वंशी संतोष विश्वकर्मा मौजूद रहे स्कोर की भूमिका पर अभिषेक चतुर्वेदी उपस्थित रहे।।

          अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के 26 वें सोपान का दूसरा मैच वीसीआर जबलपुर एवं भोपाल के मध्य ठीक प्रातः 10:00 बजे अमर शहीद स्टेडियम में प्रारंभ होगा उमरिया जिले के सभी खेल प्रेमी दशकों से टूर्नामेंट कमेटी ने आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वस्थ खेल का आनंद उठाएं एवं मेहमान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow