फिर से हुई एक बाघ की मौत? आपसी लड़ाई में बता रहे मौत का कारण
उमरिया। जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर से एक बाघ के मौत की खबर आ रही है। घटना पार्क के कल्लवाह कोर परिक्षेत्र की है, जहां पार्क के गस्ती दल ने बाघ का शव देखा और पार्क प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी है, जिसके बाद एक्सपर्ट टीम मौके पर बाघ की मौत के कारणों की फोरेंसिक जांच करने पंहुची और घटना के कारणों की जांच शुरू की है।
प्रबंधन के मुताबिक मृत बाघ की उम्र 2 वर्ष के करीब है बाघ की मृत्यु स्थल के समीप अन्य बाघ के पद चिन्ह मिलने से किसी अन्य बाघ से हुई लड़ाई में बाघ की मौत होने का संदेह व्यक्त किया गया है।
अब तक हुई 18 बाघों की मौत
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मार्च 2023 के बाद अब तक महज 10 माह में सर्वाधिक 18 बाघों की मौत हो चुकी है जो प्रबंधन की वन्य जीव संरक्षण व व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं।
What's Your Reaction?