त्यौहार पर रक्तदान कर अनूठी मिसाल पेश की
उमरिया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम युवाओं ने मुख्यालय स्थित संजय मार्केट में रक्तदान किया है। इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पूर्व विधायक अजय सिंह, त्रिभुवन प्रताप सिंह सहित जामा मस्जिद सदर सईद मंसूरी, मेहंदी हसन, मोहम्मद अली, हाजी शेख सरवर, रिफाकत अली, हाजी मो. शाहिद, मुमताज अली, ताजेंद्र सिंह, कादिर अंसारी, रमेश विसनदासनी, मोहम्मद शमीम, शेख शहजाद, मो वाहिद, मो कादिर, मो इकराम आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर कलेक्टर ने सभी को सर्वप्रथम ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी और कहा कि रक्तदान महादान है, त्यौहार के अवसर पर युवाओं ने शिविर लगाकर बकायदा रक्तदान किया जो अनूठा मिसाल है, हम सभी को रक्तदान करने की आवश्यकता है, इससे एक तरफ हमारा शरीर स्वस्थ होता है वही दूसरी ओर किसी ज़िन्दगी को बचाने यही ब्लड काम आता है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय सिंह ने बधाइयां देते हुए युवाओं को रक्तदान के महत्व को समझाते हुए रक्तदान करने प्रेरित किया। रक्तदान शिविर के आयोजक युवा समाजसेवी शेख शाहरुख ने बताया कि पर्व को और खास बनाने के लिए और इंसानी मदद की गरज से मुस्लिम भाइयों ने रक्तदान किया है, इस अवसर पर 20 यूनिट से अधिक ब्लड एकत्रित किया गया है।
इस मौके पर शेख शाहरुख, सैयद मंसूर अली, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद सोहेल, सैयद अब्बास अली, मोहम्मद गुलफाम, मोहम्मद आकिब मोहम्मद सैफ, अफसर खान, फ़िरदौस ख़ान, इकराम अली सहित क़ई युवाओं ने रक्तदान किया है।
What's Your Reaction?