राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम संपन्न

Oct 31, 2025 - 23:23
 0  6
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम संपन्न

विधायक बांधवगढ़ ने दिलाई एकता एवं अखण्डता की शपथ

उमरिया।  सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को प्रदर्शित करने के लिए जिला मुख्यालय उमरिया स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी को विधायक बांधवगढ़ शिव नारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी , सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फ़ॉर यूनिटी स्टेडियम से प्रारंभ होकर अस्पताल तिराहा, सगरा तिराहा, रानी दुर्गावती चौक,पुराना बस स्टैंड, जय स्तम्भ चौक, गांधी चौक, रणविजय चौक , कलेक्टर बंगला होते हुए पुनः स्टेडियम पहुँची।  रन फॉर यूनिटी में विधायक बांधवगढ़, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

          विधायक बांधवगढ़ ने एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।

          इस अवसर पर एस डी ओ पी पुलिस नागेंद्र प्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी, जिला कोषालय अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, जनप्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल, पी टी एस के प्रशिक्षु, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया का एन सी सी दल, कॉलरी स्कूल, आर सी स्कूल सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow