जनता की आवाज़ को बुलंद करने वाले जनप्रतिनिधियों को कुचलने का काम कर रही भाजपा सरकार-BDC रोशनी सिंह
उमरिया। जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम मझौली के चहली मोड़ पर सड़क निर्माण को लेकर चल रहा मुद्दा चक्का जाम में तब्दील हो गया जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं जनपद सदस्य मानपुर सुश्री रोशनी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने ताला से पनपथा पहुंच आम मार्ग को वन भूमि से होकर सड़क निर्माण की बात को लेकर प्रदर्शन करते हुए यहां का आवागमन बाधित कर दिया था जिसमें पहले तो ग्रामीण शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रख रहे थे लेकिन फिर बीडीसी रोशनी सिंह ग्रामीणों के बुलाने पर मौके से पहुंचीं और ग्रामीणों की जायज मांग को बुलंद करने उनके साथ खड़ी हो गई जिस पर पुलिस ने उक्त मामला दर्ज किया है।पुलिस की माने तो बिना अनुमति रोड ब्लॉक कर आवागमन बाधित करना अपराध की श्रेणी में आता है जिस पर जनपद सदस्य सुश्री रोशनी सिंह जनपद सदस्य श्री रमाकांत पांडे रमेश चौधरी रामनरेश राय मोतीलाल जायसवाल सहित अन्य 30 से 35 ग्रामीणों के विरुद्ध भारतीय न्याय संगीता की धारा 189(2)और 126(2)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वहीं इस मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए कांग्रेस नेत्री सुश्री रोशनी सिंह ने बताया कि यह पूरी तरह से एक सोची समझी साजिश और राजनैतिक प्रताड़ना है स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन की सूचना पहले ही प्रशाशन को दी गई थी उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा जिले के रेत ठेकेदार महाकाल मिनरल्स के द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से प्रवाहित जरवाही नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से बगैर किसी वैध दस्तावेज और अनुमति के हो रहे अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई थी जिस पर संबंधित रेत माफिया के द्वारा खनन से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने की दशा में स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के बाद उक्त अवैध उत्खनन को बंद करना पड़ा था जिससे कंपनी की की नुकसानी हुई थी जिससे खार खाए हुए उक्त कंपनी मैनेजमेंट के गुर्गों के द्वारा प्रशासनिक जिम्मेदारों से सांठ-गांठ कर अपनी पहुंच और पैसों के दम पर सभी कायदे कानून को धता बताते हुए पुनः उक्त अवैध उत्खनन और परिवहन कल दिनांक से शुरू कर दिया गया है और मेरे ऊपर साजिशन अपराध दर्ज कराकर मेरी आवाज को जो कि गरीब आदिवासी किसान और मजदूर की आवाज़ थी उसे दबाने का कुत्सित प्रयास किया है।
इस पूरे मामले को पूर्ण रूपेण उन्होंने रेत माफियाओं की शासन-प्रशासन से लम्बी सांठ-गांठ बताया उन्होंने यह भी कहा है कि सत्ताधारी भाजपा सरकार किन्हीं सत्तासीनों के दबाव में आकर मेरी जनता के हित में उठने वाली आवाज को कुचलने का यह प्रयास कर रही है और मेरे खिलाफ ऐसे झूठे मामले दर्ज कर मुझे डरा रही है वह कभी संभव नहीं हो पाएगा। जब तक मेरी जान में जान है मैं गरीब आदिवासी और मजदूरों के हक हिस्से की लड़ाई को इसी तरह से लड़ती रहूंगी जिससे मुझे कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने इस पूरे मामले में स्थानीय सत्ताधारियों की संलिप्तता की भी बात कही है। बहरहाल इस पूरे मामले में अब यह देखना होगा कि बिजली पानी सड़क जैसी जीवननिर्वाह की मूलभूत जरूरतों और सुविधाओं को लेकर अपना हक मांगने वाले ग्रामीणों कि इस आवाज़ को कुचलने का यह कुटिल प्रयास कहां तक सफल हो पाता है अथवा कांग्रेस की युवा और तेजतर्रार नेत्री सुश्री रोशनी सिंह के कहे मुताबिक जिले का बिका हुआ प्रशासन क्या अब भी आम आदमी को उसका वाजिब हक़ दे पाने में बौना साबित हो जाता है।
What's Your Reaction?