उमरिया कालेज में आयोजित हुई परिचर्चा, दर्जनों छात्रो ने लिया हिस्सा, शिवांश हुए प्रथम, शिवम और सुनील आये द्वितीय एवम तृतीय, छात्रों में दिखा उत्साह
उमरिया। जिला प्रेस क्लब द्वारा स्थानीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में बुधवार को सुबह 11.30 बजे परिचर्चा का आयोजन किया गया है। उच्च शिक्षा अध्यन्नरत इस आयोजन को लेकर दो दर्जन से अधिक उत्साही छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बौद्धिक स्तर विकास के दृष्टिगत आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में महाविद्यालय उमरिया एवम आदर्श महाविद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया, इसके बाद प्रो संजीव शर्मा ने अतिथि एवम छात्र छात्राओं के अलावा उपस्थित जनों को मतदान की शपथ दिलाई।
परिचर्चा कार्यक्रम में रणविजय प्रताप महाविद्यालय के छात्र शिवांश सिंह सेंगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान शिवम गुप्ता एवम तृतीय स्थान सुनील साहू विजयी हुए, विजयी छात्रों को मेडल एवम पारितोषिक दिया गया। इनके अलावा प्रतिभागी सभी छात्रों को उत्साहवर्धन के लिए पारितोषिक के रूप में मेडल दिए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्रचार्य डॉ एमएन स्वामी ने जिला प्रेस क्लब के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम निश्चित ही छात्रों का बौद्धिक स्तर बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि अभय पांडेय ने कहा कि छात्रों के शैक्षिक गुणवत्ता में प्रेस क्लब की भूमिका सराहनीय है, उन्होंने आगे कहा कि परिचर्चा कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों में जमकर उत्साह दिखा, इसके लिए आदर्श महाविद्यालय के डॉ नियाज अहमद अंसारी ने विधिवत छात्रों को प्रशिक्षित किया और मार्गदर्शन दिया। अंत मे अध्यक्ष इनायत सिद्दीकी ने कहा कि जिला प्रेस क्लब शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों के शिक्षा के विकास के लिए शिक्षकों के मार्गदर्शन में हमेशा कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ साहित्यकार अनिल मिश्र एवम पत्रकार साथी विकास तिवारी ने किया।
What's Your Reaction?