07 लाख 50 हजार का मसरूका चोरी के प्रकरण का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा

Sep 7, 2023 - 12:17
 0  106
07 लाख 50 हजार का मसरूका चोरी के प्रकरण का  पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा

आरोपियों द्वारा ग्राम पिनौरा के शास. स्कूल से 11 कम्प्यूटर सेट , 01 यूपीएस , 01 प्रोजेक्टर, 01 प्रिंटर एवं 07 नग बैटरी चोरी की गई थी।  घटना में संलिप्त 02 आरोपी, 02 अपचारी बालक एवं चोरी का मसरूका खरीदने वाले 01 आरोपी (कुल 05) के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की गई।

उमरिया।  दिनांक 04.09.2023 को फरियादिया नीरजा अग्रवाल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय पिनौरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 04.09.2023 की सुबह 10.00 बजे स्कूल पहुंचने पर पता चला कि कोई अज्ञात चोर स्टाफ रूम के दरवाजे की सांकल तोडकर उसमें रखी अलमारी का ताला तोडकर कम्प्यूटर कक्ष की चाबी निकालकर, कम्प्यूटर कक्ष का लॉक खोलकर उसमें रखे 11 कम्प्यूटर सेट, 01 यूपीएस , 01 प्रोजेक्टर, 01 प्रिंटर एवं 07 नग बैटरी कुल कीमती 7,50,000/- (सात लाख पचास हजार) चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रमांक 378/23 धारा 457,380 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया ।

          मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह व अनु. अधि. पुलिस पाली के मार्गदर्शन में थाना नौरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा घटना में आरोपियों की पतासाजी व चोरी गया मसरूका की बरामदगी हेतु तत्काल कार्यवाही शुरू की गई । कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा आसपास के लोगो व स्कूल स्टाफ से घटना के संबंध में पूछताछ कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये साथ ही आदतन अपराधियों एवं संदेहियो से पूछताछ की गई एवं मुखबिर तंत्र लगाया गया । पुलिस के भरपूर प्रयास के परिणामस्वरूप 24 घंटे के अंदर घटना का पर्दाफाश कर घटना में संलिप्त 03 आरोपी (01 आरोपी द्वारा चोरी का कम्प्यूटर खरीदा गया) व 02 अपचारी बालक कुल 05 आरोपियो के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही कर चोरी गया मसरूका बरामद किया गया ।

आरोपियो में मुख्य आरोपी अंशु विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम बहर्दे थाना नौरोजाबाद, सुखचरण उम्र 22 साल निवासी ग्राम बहर्दे थाना नौरोजाबाद,  ललित मोहन दाहिया उम्र 28 साल दुकान संचालक निवासी उमरिया, विधि विरूद्ध अपचारी बालक, विधि विरूद्ध अपचारी बालक रहे।

          कार्यवाही में निरीक्षक अरूणा द्विवेदी थाना प्रभारी नौरोजाबाद के नेतृत्व में उनि शैलेन्द्र सिंह, उनि शिवनाथ प्रजापति , सउनि अनिल सिंह, सउनि दिनेश तिवारी, प्र.आर. चा. अंजनी तिवारी, आर. दामोदर तिवारी, आर. बृजेश यादव एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य राजेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow