दिन दहाड़े अमहा में चोरों ने चटकाए ताले

उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम अमहा में दिनदहाड़े चोरों ने हमला बोला है, बताया जाता है कि इस दौरान हजारों के जेवरात और नगदी अज्ञात चोरों ने पार किया है।
सूत्रों की माने तो गुरुवार की दोपहर पीड़ित परिवार के मुखिया मंगल पिता माया राम सिंह परिवार के लोगो को इलाज के लिए करकेली गए हुए थे, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने ताला चटकाया है। इस मामले में खास बात यह है कि दिनदहाड़े हुई इस वारदात के दौरान परिवार के लोग घर पहुंच गए थे,परन्तु परिवार के घर पहुंचने की आहट सुनते ही चोर मौके से भाग गए, हालांकि परिवार के मुखिया ने दूर तक चोरों को दौड़ाया परन्तु जंगल की ओर चोर जल्दी ही रफूचक्कर हो गए। इस मामले की खबर पीड़ित परिवार ने सम्बंधित कोतवाली पुलिस को देर शाम दे दी है।
What's Your Reaction?






