हादसे के बाद जोहिला पुल में लगी रेलिंग, यदि पहले से जाग जाता विभाग तो शायद परिवार बच जाता

Jul 25, 2023 - 10:38
 0  72
हादसे के बाद जोहिला पुल में लगी रेलिंग, यदि पहले से जाग जाता विभाग तो शायद परिवार बच जाता

उमरिया।  हादसे के बाद जोहिला पुल पर सम्बंधित विभाग ने रेलिंग लगाई है।  दरअसल रविवार की रात 9.30 बजे सड़क हादसे में जबलपुर से शहडोल जा रहा परिवार कार समेत 50 फिट नीचे गिर गया था, जिसके बाद हादसे की मूल वजह रेलिंग न लगना बताया गया था, जिसके बाद सम्बंधित विभाग ने ततपरता से सोमवार की सुबह से ही रेलिंग कार्य प्रारंभ किया है। 

          इस हादसे में कार में सवार पति-पत्नी की घटना के कुछ घण्टे बाद इलाज के दौरान जिला अस्पताल उमरिया में मौत हो गई थी, वही मृत दम्पत्ति का 6 वर्षीय मासूम  विहान अग्रवाल जबलपुर स्थित मेट्रो अस्पताल में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।  हादसे को लेकर बताया गया कि किसी अनियंत्रित ट्रक ने कट मारी थी, जिस वजह से घटना घटित हुई,और कार जोहिला पुल के नीचे जा गिरी थी, पर फिलहाल घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है, जिसके बाद ही हादसे के मूल कारण साफ हो सकेंगे।

          विदित हो कि जोहिला पुल के ऊपर पीडब्लूडी विभाग अंतर्गत बदहाल सड़क मार्ग है, जिसमे बड़े बड़े गड्ढे भी है, मार्ग सही न होने की वजह से पुल के ऊपर से गुजर रहे वाहन अनियंत्रित होते है और ऐसी दर्दनाक घटनायें घटित होती है।सम्भाग को जोड़ने वाला एकलौता सड़क मार्ग होने के बाद भी मार्ग मरम्मत और पुल रेलिंग में लापरवाही बड़ा सवाल है, इसके अलावा पिछले 8 वर्षों के अधिक समय से निर्माणाधीन हाइवे मार्ग में भी जो ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है, वह भी विभागीय स्तर पर बड़ी लापरवाही का पर्याय है।

   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow