लापता युवक का हफ्ते भर बाद मिला इंसानी कंकाल
उमरिया। हफ्ते भर से लापता युवक का शव इंसानी कंकाल के रूप में ग्राम पिपरिया से सटे जंगली क्षेत्र बिलाइकाप में मिला है।युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है,और युवक किन हालातों में घटना स्थल पहुंचा,फिलहाल साफ नही है, हालांकि पुलिस मर्ग कायमी कर मौत के कारणों को लेकर तफ्तीश में जुट गई है।
मृत युवक राज पिता राकेश रैदास उम्र 8 वर्ष थाना नोरोजाबाद के ग्राम सिंघपवर का बताया जा रहा है, बताया जाता है कि सोमवार 17 जुलाई की दोपहर घर से बिना बताए अन्यत्र लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने एक दिन बाद 18 जुलाई को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ही पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी थी।इस मामले में यह भी बात सामने आ रही है कि मृत युवक लापता होने के कुछ दिन पहले अपने नानी के घर बिलाईकाप आ गया था, इसी बीच 17 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।
इंसानी कंकाल के रूप में मिले शव को लेकर बताया जा रहा है कि कपड़े आदि की मदद से परिजनों ने लापता युवक की पहचान की है, जिसके बाद पुलिस शव कब्जे में लेकर पीएम आदि की कार्यवाही कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपी है। संदिग्ध परिस्थितियों में मिले इंसानी कंकाल को लेकर परिजन अलग अलग कयास लगा रहे है, परन्तु जिन हालातों में लापता युवक का क्षत विक्षत इंसानी कंकाल मिला है, उससे मृत युवक किसी साजिश का शिकार हुआ है, इस अंदेशे से भी इंकार नही किया जा सकता।
What's Your Reaction?