मिशन लाईफ के तहत पर्यावरण की सुरक्षा हेतु आयोजित की जाएगी विभिन्न गतिविधियां
कलेक्टर ने पर्यावरण को बचाने के लिए दिलाई शपथ
उमरिया । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिशन लाईफ प्रोग्राम के तहत 18 मई 2023 से 9 जून 2023 तक की अवधि मे विभिन्न स्तरों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष दिए है।
कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे संपन्न बैठक मे जन जागरूकता हेतु चिन्हित विभागों तथा उनके द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियो के संबंध मे जानकारी दी गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए। इस दौरान उन्होने उपस्थित अधिकारियों को सामूहिक शपथ भी दिलाई। जन जागरूकता अभियान के माध्यम से आम जन को नवकरणीय उर्जा विभाग द्वारा उर्जा बचत के तरीको , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा पानी के संरक्षण, नगरीय विकास एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सिंगल यूज पॉलीथीन के उपयोग पर रोक लगाने, नगरीय विकास , खाद्य विभाग, पषु पालन एवं उद्यानिकी विभाग के माध्यम से खाद्य पदार्थो के व्यवस्थित उपयोग नगरीय निकाय एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से अपषिष्टो मे कमी लाने, आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वस्थ्य जीवन हेतु अपनाए जाने वाले गतिविधियो, आईटी विभाग एवं इलेक्ट्रानिक डवलपमेंट कार्पोरेषन द्वारा ई वेस्ट के व्यवस्थित निपटान एवं रिसायकिल के संबंध मे जानकारी दी जाए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने शपथ दिलाई कि मैं प्रतिज्ञा करता, करती हूं कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन मे हर संभव बदलाव लाउंगा/ लाउंगी। मैं यह भी वचन देता, देती हूं कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतो और व्यवहारो के महत्व के विषय मे सतत रूप से प्रेरित करूंगा/ करूंगी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर के सी बोपचे, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर टी आर नाग , साइंसटिस्ट बी एम पटेल उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?