सरस्वती पूजन कर विद्यार्थियों ने लिया आशीर्वाद
विद्या एवं कला की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा जरहा विद्यालय में सोमवार को भक्ति भाव से की गई
उमरिया। जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहा में दिनांक 29 जनवरी दिन सोमवार को विद्यालय एवं कला की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा भक्ति भाव से की गई। इस अवसर पर सरस्वती जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ की गई। इसमें विद्यार्थियों ने जद बढ़कर भाग लिया विद्यालय प्राचार्य गोपाल सिंह धुर्वे के देखरेख में पूजा पाठ आयोजन किया गया।
यहां पुजारी के रूप में संजय तिवारी ने विधि विधान से वीणापाणि की पूजा कराई, इस दौरान या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्था तथा या कुंदेंदु तुषार हार धवला के सामूहिक पाठ से वातावरण भक्ति में हो उठा। विद्यालय के छात्राएं भी देवी सरस्वती जी को पुष्पांजलि अर्पित किए, विद्यालय में पंडाल बनाकर सरस्वती जी की पूजा की गई पंडाल युवाओं में आकर्षण का केंद्र बना रहा एवं छात्राएं ने कविता, भाषण, नृत्य कला, डांस प्रस्तुत किये, इस कार्यक्रम में प्राचार्य गोपाल सिंह धुर्वे ,श्रीमती प्रवित्ता चौहान, सुंदर सिंह करचाम , शिव प्रसाद सारीवान ,मोहनलाल बड़करे ,सुरेश सिंह, भूपत सिंह, शिव प्रकाश चतुर्वेदी, घनश्याम सिंह, पूनम बर्मन, तारा ठाकरे, तिमान सिंह, संध्या यादव, सुश्री पारुल सिंह पटेल, विजय राज सिंह परमार, प्रतिभा तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, देवती सिंह, सुर्य बली सिंह, नागेंद्र सिंह, वीरेंद्र बैगा ,भ्रत्य रोशन लाल धूलिया सहित , समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?