अनियंत्रित पिकअप पलटी, कई लोग हुए घायल
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत मंसूरी पेट्रोल पंप के पास हाइवे पर पिकअप वाहन पलटने की खबर है। इस हादसे में क़ई लोगो के घायल होने की खबर है,सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो दुर्घटनाग्रस्त वाहन चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम सलैया का है, सभी घायल ग्राम डिंडौरी और सलैया के है। ये सभी किसी वैवाहिक कार्यक्रम में मंडप गाड़ने उमरिया स्थित विकटगंज आ रहे थे,इसी बीच मंसूरी पेट्रोल पम्प के पास हादसे का शिकार हुए है।सूत्रों की माने तो सड़क पर विचरण कर रहे किसी जानवर को बचाने वाहन अनियंत्रित हुवा और हादसे का शिकार हुआ है।
बताया जाता है कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल सूरज पिता सम्पत यादव निवासी डिंडौरी गम्भीर है,जिनका प्राथमिक उपचार कर अभी अभी चिकित्सकों के परामर्श पर जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
What's Your Reaction?