सीईओ जिला पंचायत की बड़ी कार्यवाही, कई पंचायत सचिव सस्पेंड
उमरिया। जिले में शासकीय योजनाओं में भ्रस्टाचार और लापरवाही बरतने के मामले में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती ईला तिवारी के द्वारा ऐसे कई पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया कि जिले के जनपद पंचायत मानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी लापरवाही बरती गई है जिसमें पुराने वर्षों में जारी प्रधानमंत्री आवास अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं इसके अलावा ग्राम पंचायत के सचिव की लापरवाही साफ तौर पर सामने आई है इसके पहले जिला पंचायत के द्वारा इस लापरवाही के प्रति पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था उसमें भी सचिव के द्वारा दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं पाया है।
जिसके बाद जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती ईला तिवारी ने जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत कई ग्राम पंचायत के सचिवों को निलंबित कर दिया है। जिसमें श्रीमती संतोष चतुर्वेदी ग्राम पंचायत अमरपुर, दयाराम तिवारी ग्राम पंचायत चितरांव, नरेंद्र शुक्ला ग्राम पंचायत असोढ, धीरज मिश्रा ग्राम पंचायत लखनौटी, श्रवण कुमार द्विवेदी ग्राम पंचायत कुशमाहा, रामशरण निगम ग्राम पंचायत भमरहा, शेख नजीर ग्राम पंचायत बड़छड़ और हेतराम चतुर्वेदी ग्राम पंचायत बलहौड को निलंबित किया गया है।
What's Your Reaction?