मानपुर विधानसभा क्षेत्र 90 के बूथ लेबल अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

बीएलओ प्रशिक्षण प्राप्त कर, उसी अनुरूप कार्य करें - जिला निर्वाचन अधिकारी
उमरिया। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र के निर्देशानुसार बूथ लेबल आफिसर्स के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया में मानपुर विधानसभा क्षेत्र 90 के बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर व्दारा बताई जा रही बातो को ध्यान से सुने तथा उसी अनुरूप कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से कार्य करने में आसानी होगी। उन्होने बीएलओ से नाम जोड़ने, नाम काटने, नाम संशोधित करने, नाम स्थानांतरित करने में उपयोग होने वाले फार्म के संबंध में पूछताछ भी की, जिसका सभी ने उत्तर दिया । इसके साथ ही बीएलए से एक समय में कितने फार्म लेने है, की भी जानकारी दी । उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान आने वाली कठिनाईयों को भी यहीं दूर करें, मन में किसी भी प्रकार का संशय नही रखें । प्रशिक्षण उपरांत प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया गया ।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर धनेन्द्र तिवारी, शिवकुमार हल्दकार, एस के गौतम, अमित यादव, अरविंद त्रिपाठी, अतुल अहिरवार, मनोज व्दिवेदी, गरिमा शर्मा, प्रदीप सिंह गहलोत, मानेन्द्र सिंह, विनोद मिश्रा, दादूराम सेन, नागेंद्र सिंह,सिंह, प्रभात रंजन वर्मा, डा. पिंकी सोमकुंवर, राज कुमार महोबिया, मोहम्मद अजीज, अजय चौरसिया, प्रदीप त्रिपाठी, संजीव अग्रवाल ने पहचान पत्र के फार्मेट, बीएलओ की जिम्मेदारिया, बीएलओ की भूमिका और कर्तव्य, टेलीफोन प्रोटोकॉल, सामान्य अनुदेश, फार्म 6 भरने के लिए दिए गए दिशा निर्देश, फार्म 7 भरने के लिए दिशा निर्देश, फार्म 8 भरने के लिए दिशा निर्देश, बूथ जागरूकता ग्रुप, बीएलओ रजिस्टर, संवैधानिक प्रावधान, बूथलेबल अधिकारी, निर्वाचक कौन हो सकता है, सहित अन्य जानकारी विस्तृत से प्रदाय की गई ।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, तहसीलदार मानपुर पंकज नयन तिवारी, नीलेश सिंह प्रभारी तहसीलदार पाली , एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग डा पूजा व्दिवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, संजय पांडेय, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






