कुमार मंगलमय हायर सेकेंडरी विद्यालय नौरोज़ाबाद मे हुआ कैरियर मेले का आयोजन
उमरिया/नौरोज़ाबाद। जिले के नौरोज़ाबाद तहसील अंतर्गत शासकीय कुमार मंगलम हायर सेकेंडरी विद्यालय मे मध्यप्रदेश शासन की मनसा अनुसार कैरियर मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शासकीय नवीन शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य राजकुमार सेठिया के द्वारा माँ सरस्वती की तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई. नवीन शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य राज कुमार सोठिया ने उपस्थित स्कूली छात्र और छात्राओं को समझाया की आप लोगो अभी से अपने कैरियर को ध्यान मे रखते हुए आगे की पढ़ाई करना है. आप सभी छात्र और छात्राओं को एक लक्ष्य निर्धारित करना है की आगे किस क्षेत्र में फोकस करना है और उसी के अनुसार आगे की पढ़ाई करनी है. कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई हमारे आगे की पढ़ाई के लिए एक मजबूत नीव का काम करती है कार्यक्रम मे उपस्थित एडवोकेट वीरेंद्र मिश्रा ने कहा की अभी से आप सभी लोगो को अपने कैरियर को ध्यान मे रखते हुए आगे की पढ़ाई करनी है और अभी से आप लोगो को एक लक्ष्य निर्धारित करना है की हमें किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है अगर आप सभी लोग अभी से एक निश्चित लक्ष्य और एकाग्र मन से आगे की तैयारी करेंगे तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी. कार्यक्रम मे उपस्थित शासकीय कुमार मंगलम के प्राचार्य अशोक कुमार पांडे उपस्थित छात्र छात्राओं को अपने उद्बोधन में समझाते हुए कहा कि आप सभी लोग इस देश के भविष्य के निर्माता है आप मे से कई लोग इंजीनियर. कलेक्टर. तहसीलदार तथा एक सफल व्यवसाई बनेंगे. लेकिन इसके लिए अभी से आप सभी को अपने भविष्य के कैरियर को ध्यान में रखते हुए आगे की पढ़ाई करनी पड़ेगी. जिस क्षेत्र में जिन छात्र और छात्राओं की रूचि है सभी उसी को अपना कैरियर मान कर अभी से क्षेत्र में प्रयास शुरू कर दें. और इस कविता को अपनी दिलो दीमक में बैठा ले.की मन में है विश्वास . पूरा है विश्वास. हम होंगे कामयाब. एक दिन. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आई टी आई स्कूल के शिक्षक अमितेश सोनी . अपूर्व मिश्रा. एडवोकेट वीरेंद्र मिश्रा.नारायण प्रताप सिंह. लक्ष्मी पटेल ए पी सी जिला शिक्षा केंद्र उमरिया.सेवा निवृत्त शिक्षक धनराज दहिया.पी पी पठाक. आशुतोष झा. अशोक कुमार परस्ते. सहित समस्त विद्यालय का स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
What's Your Reaction?