सीएम राइस विद्यालय  मे हुआ कैरियर मेले का आयोजन, अतिथियों ने कैरियर के विषय में छात्रों को दी जानकारी

Jan 21, 2023 - 10:46
 0  20
सीएम राइस विद्यालय  मे हुआ कैरियर मेले का आयोजन, अतिथियों ने कैरियर के विषय में छात्रों को दी जानकारी

उमरिया/करकेली।  जिले के करकेली तहसील अंतर्गत सीएम राईस शासकीय  विद्यालय मे मध्यप्रदेश शासन की मनसा अनुसार कैरियर मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा व प्रचार डॉक्टर ए पी सिंह द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम हुआ प्रारंभ प्रचार उपस्थित स्कूली छात्र और छात्राओं को समझाया की आप लोगो अभी से अपने कैरियर को  ध्यान मे रखते हुए आगे की पढ़ाई करना है. आप सभी छात्र और छात्राओं को एक लक्ष्य निर्धारित करना है की आगे किस क्षेत्र में फोकस करना है और उसी के अनुसार आगे की पढ़ाई करनी है.  कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई हमारे आगे की पढ़ाई के लिए एक मजबूत नीव का काम करती है कार्यक्रम मे उपस्थित संग्राम सिंह ने कहा की अभी से आप सभी लोगो को अपने कैरियर को ध्यान मे रखते हुए आगे की पढ़ाई करनी है  और अभी से आप लोगो को एक लक्ष्य निर्धारित करना है  की हमें किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है  अगर आप सभी लोग अभी से एक निश्चित लक्ष्य और एकाग्र मन से आगे की तैयारी करेंगे तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी. कार्यक्रम मे उपस्थित , उप प्रचार अवध नारायण त्रिपाठी उपस्थित छात्र छात्राओं को  अपने उद्बोधन में समझाते हुए कहा कि आप सभी लोग इस देश के भविष्य के  निर्माता है। आप मे से कई लोग  इंजीनियर, कलेक्टर, तहसीलदार तथा एक सफल व्यवसाई बनेंगे, लेकिन इसके लिए अभी से आप सभी को अपने भविष्य के  कैरियर को ध्यान में रखते हुए  आगे की पढ़ाई करनी पड़ेगी।  जिस क्षेत्र में जिन छात्र और छात्राओं की रूचि है  सभी उसी को अपना कैरियर मान कर अभी से क्षेत्र में प्रयास शुरू कर दें और इस कविता को अपनी दिलो दीमक में बैठा ले, की मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास, हम होंगे कामयाब, एक दिन,

           कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संदीप कोल उद्योग विभाग, आर एन पटेल स्वास्थ्य विभाग, योगेश सिंह चौहान पॉलिटेक्निक विभाग, डॉक्टर पिंकी सोमकुवर आदर्श कॉलेज उमरिया, अशोक बारी आईसेक्ट, ओंकार सिंह जिला पंचायत सदस्य, ओम सिंह रघुवंशी, सरपंच संगीता सिंह, शंकर सिंह शिक्षक, लक्ष्मीकांत महोबिया  शिक्षक, संदीप असाटी , रविंद्र नाथ दुबे, मुकेश  कुमार महोबिया, पुनीत द्विवेदी, सहित  समस्त विद्यालय का स्टाफ और छात्र-छात्राएं  उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow