अधिकारियों की लापरवाही से भेंट चढ़ा श्रमिक

बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व के आमानाला हाथी कैम्प मे हाथी अष्टम ने सुरक्षा श्रमिक को उतारा मौत के घाट
शव को पीएम के लिए लाया गया CHC मानपुर
उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र ताला अंतर्गत आमानाला हाथी कैम्प मे हाथी अष्टम ने सुरक्षा श्रमिक नागेंद्र सिंह को उठाकर पटक कर कुचल दिया जिससे सुरक्षा श्रमिक नागेंद्र सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है कि सुरक्षा श्रमिक की हाल ही मे आमानाला स्थित हाथी कैम्प में ड्यूटी पार्क प्रबंधन ने लगाई थी।जहां सुरक्षा श्रमिक बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पालतू हाथी अष्टम को चारा देने पास में गया वैसे ही हाथी ने सुरक्षा श्रमिक को उठाकर पटक दिया और कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही पार्क प्रबंधन ने शव को पोस्टमार्टम कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया जहां पोस्टमार्टम कराया गया है। बता दें कि मृतक नागेंद्र सिंह पिता बाबू सिंह ग्राम देवरी मझखेता का निवासी था। वहीं मामले को लेकर स्थाई कर्मी कल्याण संघ के प्रदेश सचिव विनोद भट्ट ने बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व प्रबंधन सुरक्षा श्रमिको और निचले स्तर के कर्मचारियों पर अनैतिक दबाव बनाकर उनसे 24 घंटे और बिना सुरक्षा व्यवस्था के काम ले रहा है।
मृतक नागेंद्र सिंह अकुशल श्रमिक था और उसे हाथी कैम्प में कार्य करने का अनुभव नही था बावजूद इसके भी उससे वहां कार्य कराया जा रहा था, जबकि अधिकारियों को मालूम था कि हाथी मद मे है,लेकिन जानबूझकर उसकी वहां ड्यूटी लगाई गई। श्री भट्ट ने मामले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने के साथ ही नौकरी की मांग की।
What's Your Reaction?






