फिर से 'वीडियो वायरल सच' में आया नया मोड, जिप्सी के तार जुड़े गुजरात से, पढ़िए नई कहानी.....

उमरिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वा0अधिकारी उमरिया ने बताया है कि जिले में स्वा0 विभाग को कोई भी जिप्सी वाहन दान में नही प्राप्त हुआ है । जिले में एक मात्र शासकीय जिप्सी वाहन क्रमांक एमपी 02 -1076 प्राप्त हुई थी जो वर्तमान में बंद हालत में जिले में उपलब्ध है । समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में प्रकाशित जिप्सी वाहन क्रमांक एमपी 54 जेडए 3935 स्वा0 विभाग को कभी उपलब्ध नही थी ।
जिप्सी वाहन क्रमांक एमपी 54 जेड ए 3935 के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी उमरिया व्दारा बताया गया है कि उक्त वाहन आशीष सोलंकी पिता गणेशबाल सोलंकी के नाम से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गोदरा पंचमहल में पंजीकृत था, जिसका वाहन नंबर सीजे 01जी5085 था । गोदरा पंचमहल गुजरात से एनओसी क्रमांक सीजे 2022/एनओसी/1696बी 1512बी को 15-12-2022 को एनओसी मिलने के पश्चात तथा जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय उमरिया में आवेदन, टैक्स तथा फीस जमा करने पर उमेश यादव पिता जोला यादव ग्राम धमोखर जिला उमरिया के नाम पर नामांतरण कर 17.03.2023 को नवीन वाहन क्रमांक एमपी 54जेडए 3935 जारी किया गया था ।
What's Your Reaction?






