जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन जन अभियान के रूप में किया जाएगा - कलेक्टर

Mar 28, 2025 - 22:44
 0  24
जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन जन अभियान के रूप में किया जाएगा - कलेक्टर

30 मार्च से 30 जून तक संचालित होगा यह अभियान शासन व्दारा विभिन्न विभागों को सौंपे गये दायित्वों की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें संबंधित अधिकारी- सीईओ जिला पंचायत

उमरिया।  जल गंगा संवर्धन अभियान जन सहयोग से संचालित होने वाला अभियान है । प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार यह अभियान 30 मार्च से 30 जून तक संचालित किया जाएगा । अभियान को जन अभियान बनाने के लिए जिले भर में व्यापक जन जागरूकता अभियान संचालित किया जाए । आम जन को पानी के महत्व तथा जल संरक्षण के तरीको की जानकारी दी जाए। यह निर्देश कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जल गंगा संवर्धन अभियान के संचालन हेतु आयोजित बैठक में दिए । बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अखिलेश पांडेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मरावी, उप संचालक किसान कल्याण संग्राम सिंह मरावी , जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला, सहित उद्योग, उद्यानिकी, लोक स्वा0 यांत्रिकीय, सीईओ जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, स्वयं सेवी राकेश शर्मा, अखिलेश त्रिपाठी, योगेश खंडेलवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

          कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि सभी विभाग शासन व्दारा सौंपे गये दायित्वों के अनुरूप अपनी कार्य योजना तैयार करें तथा अमल मे लाएं । आपनें कहा कि जल संवर्धन एवं वृक्षारोपण एक दूसरें के पूरक कार्य है । इन कार्याे के साथ साथ वृक्षारोपण के भी स्थानीय जलवायु के अनुकूल नर्सरी तैयार करनें , वृक्षारोपण हेतु स्थानों का चिन्हांकन करने तथा गढढा खुदाई आदि का कार्य भी किया जाए ।

          सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारी शासन व्दारा विभिन्न विभागों को सौंपे गये दायित्वों की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें । आपने कहा कि अभियान के दौरान नये सरोवरों का निर्माण , पुराने जल स्रोतो का जीर्णाेध्दार , कुआं, बावली , बावडियो का पुनरोध्दार, वाटर हार्वेस्टिग, घाटों की मरम्मत एवं जीर्णाेध्दार, जल स्रोतो का शुध्दीरकरण, नहरों की साफ सफाई तथा टेल इंड पर उनके लंबाई संबंधी बोर्ड लगाना, जल स्रोतों में पानी की आवक बढाने के लिए अवरोधों को दूर करना, जल स्रोतो के आस पास के अतिक्रमण को हटाना तथा राजस्व रिकार्ड में दर्ज करानें का कार्य किया जाएगा । इस कार्य हेतु जल दूत एवं अमृत मित्र बनाये जाएंगे जिनका पंजीयन माय भारत पोर्टल में किया जाएगा । पानी चौपाल तथा निबंध लेखन, पोस्टर बैनर, दीवार लेखन, रंगोली आदि के माध्यम से जन समुदाय को जल गंगा संवर्धन अभियान से जोडने का कार्य किया जाएगा । इस अवसर पर चंदिया निवासी राकेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow