जिले से चार लाडलियां बाघा बॉर्डर के लिए भोपाल रवाना

May 1, 2022 - 10:38
 0  43
जिले से चार लाडलियां बाघा बॉर्डर के लिए भोपाल रवाना
जिले से चार लाडलियां बाघा बॉर्डर के लिए भोपाल रवाना

उमरिया ।   जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत ने बताया कि कि मां तुझे प्रणाम योजना के तहत जिले से चार लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित लाडली आरती पासी माता मालती पासी पिता लक्ष्मण पासी उम्र 16 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 उमरिया, पूजा पासी माता द्रोपती पासी पिता संतोष पासी उम्र 16 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 उमरिया, परी अग्रवाल माता मीरा अग्रवाल पिता प्रकाश अग्रवाल उम्र 15 वर्ष तथा शिवांजलि तिवारी माता ममता तिवारी पिता प्रमोद तिवारी उम्र 16 निवासी दोनो निवासी करकेली का चयन बाघा बॉर्डर घूमने के लिए हुआ था। जिन्होंने 30 अप्रैल को नर्मदा एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान किया, जहां से वे बाघा बॉर्डर के लिए निकलेगी। 
          उन्होंने बताया कि 8 मई को ये लाडलिया नर्मदा एक्सप्रेस से वापस उमरिया लौटेगी। 
          इस अवसर पर  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया, महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी, आगंनबाडी कार्यकर्ता सहित उनके अभिभावकों ने फूल माला पहना कर उनके शुभ यात्रा की मंगल कामना की ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow