राजस्व अधिकारी प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाये-कलेक्टर
उमरिया । राजस्व अधिकारी न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करें, रजिस्ट्री के प्रकरणों में एक सप्ताह के भीतर नामांतरण किया जाये। राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 3 माह के बाद साप्ताहिक तथा 6 माह के बाद प्रकरणों के निराकरण हेतु दैनिक पेशी लगाये, उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राजस्व अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में एसडीएम मानपुर सिद्दार्थ पटेल, पाली नेहा सोनी सहित तहसील दार एवं नायब तहसील दार उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को प्रत्येक माह के कार्य के लक्ष्य दिये जांये, अवैध कालोनी के प्रकरण बनाये। सभी राजस्व अधिकारी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करे। आपने भू राजस्व वसूली, मुख्यमंत्री भू अधिकार, भू आवास के प्रकरण बनाने, पीएम किसान कल्याण योजना के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अलर्ट रहने, शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस भ्रमण में रहें।
What's Your Reaction?