विद्युत पेंशनर्स को कांग्रेस का समर्थन, कहा-पूर्व कर्मचारियों की सभी मागें पूरी करे प्रदेश सरकार
उमरिया। महंगाई भत्ता और पेंशन मे वृद्धि सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत पेंशनर हित रक्षक संघ द्वारा शुरू की गई अघोषित हड़ताल कल पांचवें दिन समाप्त हो गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री उदयप्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, बाला सिंह टेकाम, देवबहादुर सहित पार्टी के कई नेताओं ने हड़ताल स्थल पर जा कर संघ को अपना समर्थन देते हुए राज्य सरकार से सभी मांगों को तत्काल मानने का आग्रह किया।
संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि 14 से 18 नवंबर तक प्रदर्शन के बाद भी सरकार द्वारा कोई जवाब न देने के कारण अब आगामी 24 तारीख को भोपाल मे आंदोलन आयोजित किया गया है। धरना-प्रदर्शन मे हित रक्षक संघ के ललन सिंह, विकास व्यास, रामविशाल तिवारी, धंताली प्रसाद राय, विश्राथ यादव, वीएल चदेल, बुद्धुलाल यादव, आजाद, जगन्नाथ, महावीर कुशवाहा, चुन्नीलाल बर्मन, बुद्धू यादव, राम सजीवन विश्वकर्मा, बुद्धसेन काछी, ओमप्रकाश गौतम, हरिओम बर्मन, फूलचन्द्र राय, शिवप्रसाद कलार, काशी प्रसाद यादव, रमेश कुमार सोनी, अयोध्या प्रसाद बर्मन, सुरेश प्रसाद बर्मन, शारदा प्रसाद सोधिंया, रामगोपाल त्रिपाठी, बदरू निशा, धनराम लोनी, किशोर कुमार यादव, राम विशाल रजक, भाईलाल रावत, उर्मिला जायसवाल, सुकबरिया बाई, मुन्नीबाई यादव आदि पूर्व कर्मी मौजूद थे।
What's Your Reaction?