जिला स्तरीय पुरुष एवं महिला वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Sep 20, 2025 - 22:32
 0  37
जिला स्तरीय पुरुष एवं महिला वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

उमरिया।   मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया में जिला स्तरीय महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली, नौरोजाबाद महाविद्यालय, रणविजय महाविद्यालय, भरेवा एवं बिलासपुर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता की l प्रतियोगिताओं को आयोजक महाविद्यालय शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया में प्रातः 11:30 बजे से प्राचार्य डॉ सी बी सोंदिया के संरक्षण, जिला क्रीड़ा अधिकारी लीड कॉलेज जितेंद्र कुमार के निर्देशन आयोजित किया गया l जिला स्तरीय महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के डॉ शमशेर अली क्रीड़ा अधिकारी बिरसिंहपुरपाली महाविद्यालय, डॉ धर्म शर्मा क्रीड़ा अधिकारी चंदिया महाविद्यालय, नारायण प्रताप सिंह क्रीड़ा प्रभारी नौरोजाबाद महाविद्यालय, शिव हल्दकार प्राचार्य भरेवा कॉलेज, डॉ पिंकी सोमकुवर प्राचार्य बिलासपुर महाविद्यालय उपस्थित रहे। आयोजक महाविद्यालय की ओर से आदर्श कॉलेज प्रशासनिक अधिकारी डॉ परमेश्वर सिंह मरावी, क्रीड़ा प्रभारी रेम सिंह क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र कुमार कनौजिया, कार्यक्रम संचालक डॉ राजीव तिवारी, डॉ जुगल किशोर, डॉ स्वराज पाल, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ सत्येंद्र महोबिया,  सुनील हिरवे की आयोजन में विशेष योगदान रहा ।

          प्रतियोगिताओं का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात उमरिया महाविद्यालय , नरोजाबाद महाविद्यालय तथा आदर्श महाविद्यालय की महिला एवं पुरुष वर्ग की कबड्डी टीमों के बीच मैच खेले गए । प्रतियोगिता में विजेता के रूप में शासकीय नरोजाबाद महाविद्यालय पुरुष वर्ग में एवं महिला वर्ग में शासकीय रणवीज महाविद्यालय की टीम विजेता रही । इसी क्रम महिलाओं में शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया एवं पुरुष वर्ग में रणविजय महाविद्यालय उप विजेता रही । सभी टीमों में से उत्कृष्ट रेडर संदीप बैगा एवं कैचर के लिए कशिश साहू को पुरस्कार मैडल प्रदान किए गए । निर्णायकों के रूप में श्री सोमेश सिंह एमपीएड शंभूनाथ विश्वविद्यालय एवं जितेंद्र कुमार द्वारा निभाई गई । संभागीय टीम के चयनकर्ता के रूप में विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी एवं आयोजक प्राचार्य रहे l महिला पुरुष और जिला स्तरीय कबड्डी के आयोजन में महाविद्यालय परिवार से श्रीमती किरण भारती प्रजापति , डॉ रश्मि साकेत, डॉ निशीकरण, डॉ नियाज़ अहमद अंसारी, डॉ रिचा तिवारी, श्रीमती तबस्सुम बानो, रूप लता चतुर्वेदी , डॉ विजय डाबर ,डॉ नवीन उपाध्याय, विष्णु कांत तिवारी, मनीष मिश्रा , सुश्री शोभा गोस्वामी , शिवराज कोल , अजय  उजियारे सहित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow