NSUI प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन, शासकीय महाविद्यालय उमरिया में पेयजल संकट पर जताई चिंता
उमरिया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय उमरिया में बीते कई दिनों से पेयजल सप्लाई लाइन बंद होने के कारण छात्र-छात्राओं एवं परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में लगभग 2077 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, साथ ही वर्तमान में विश्वविद्यालयीन एवं पैरामेडिकल परीक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं परीक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
कलेक्टर महोदय के नाम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
इस गंभीर समस्या को लेकर NSUI जिला-उमरिया के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर महोदय, जिला उमरिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद उमरिया को ज्ञापन सौंपकर पेयजल सप्लाई लाइन शीघ्र चालू कराने की मांग की गई। ज्ञापन में मांग की गई कि छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से पेयजल व्यवस्था बहाल की जाए। इस अवसर पर NSUI जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर, नसरीन बानो, रोहिणी सिंह श्याम, सरिता बर्मन, मुस्कान, सागर मिश्रा, सत्यमणि चर्मकार सहित अन्य NSUI पदाधिकारी एवं छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?