एसडीएम ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल युवकों को तुरंत दिलाई मदद

उमरिया। पाली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) अंबिकेश प्रताप सिंह ने क्षेत्र भ्रमण से लौटते समय सड़क दुर्घटनाओं में घायल युवकों की मानवता से ओतप्रोत सेवा कर समाज के लिए एक मिसाल पेश की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाली SDM श्री सिंह का काफिला जब अमिलिहा फॉरेस्ट चौकी और कन्नाबहरा के बीच से गुजर रहा था, तभी रास्ते में उन्हें दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं दिखीं। अमिलिहा फॉरेस्ट चौकी के समीप दो युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले। वहीं कन्नाबहरा के पास एक और युवक खून से लथपथ स्थिति में पड़ा हुआ था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह ने तत्काल सक्रियता दिखाई। उन्होंने सोहागपुर एसडीएम अरविंद शाह से संपर्क कर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई, और गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को शहडोल जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, कन्नाबहरा के पास घायल युवक को अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुँचवाया गया, जिससे समय पर उपचार संभव हो सका।
प्रशासनिक सेवा के साथ मानवीय संवेदना का दिया उदाहरण
एसडीएम श्री सिंह का यह कृत्य सिर्फ प्रशासनिक कर्तव्य नहीं, बल्कि एक मानवीय संवेदना का ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने यह संदेश दिया कि हमें हर परिस्थिति में असहाय, पीड़ित और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
स्थानीय जनों ने की सराहना
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम श्री सिंह के इस कदम की खुले दिल से सराहना की। यह कार्य निश्चित रूप से प्रशासनिक सेवा में कर्तव्यनिष्ठा और करुणा का सुंदर संगम दर्शाता है।
What's Your Reaction?






