टाइगर हमले में युवक जख्मी, ग्रामीण दहशत में

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर अंतर्गत दमना बीट में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बाँसा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय मुनि राज पिता तेजभान सिंह पर टाइगर ने हमला कर दिया। यह हमला गांव में स्थित तालाब के पास उस समय हुआ जब युवक अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त था। यह खौफनाक हमला दमना बीट के पीएफ 351 से सटे क्षेत्र में करीब सुबह 8 बजे हुआ, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पार्क टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल मानपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। यह हमला एक बार फिर मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्ष की ओर इशारा करता है।
What's Your Reaction?






