खंड स्तरीय एकदिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिला चिकित्सालय  उमरिया में 18 को आयोजित

Apr 17, 2022 - 12:23
 0  29
खंड स्तरीय एकदिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिला चिकित्सालय  उमरिया में 18 को आयोजित

स्वास्थ शिविर मेले में हर रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर होगे उपस्थित
24 स्टाल लगाए जाएंगे, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
करकेली/उमरिया।  आजादी के अमृत महोत्सव पर खंड स्तरीय एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर में 18 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया है।  कार्यक्रम अधिकारी भानु  विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्वास्थ्य शिविर मेले में विशेष डॉक्टरों की टीम द्वारा यहां उपस्थित होकर खंड स्तरीय से दूरदराज से आने वाले मरीजों के लिए शिविर में सर्जिकल मेडिकल स्त्री रोग , शिशु रोग, जन्मजात विकृति, कटे फटे होठ, 0 से 18 वर्ष नेत्र रोग, दंत रोग, छय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग ,कुष्ठ रोग, एवं मानसिक रोग, के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच सभी परीक्षा  लेबोरेटरी जांच, टीवी की जांच अंसचारी रोड, बीपी ,शुगर, कैंसर परीक्षण आदि तथा आवश्यक दवाइयां निशुल्क वितरण दिव्यांग जन स्वास्थ्य सेवाएं शिविर में किया जावेगा तो वहीं पर पोषण आहार स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ऐड्स बाबद जानकारी व किशोर किशोरियों को परामर्श भी दिया जाएगा। 

          शिविर के दौरान आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी,  स्वास्थ्य मेले में बनाए जाएंगे, हेल्थ आईडी बनाने हेतु आधार से लिंक मोबाइल साथ में लाना आवश्यक है।  सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना एसईसीसी 2011 में सम्मिलित पात्र परिवार संबल योजना कार्ड धारक परिवार खाद्यान पात्रता पर्ची, ई राशन कार्ड धारक परिवार पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज लाना जरूरी है।  परिवार समग्र आईडी राशन कार्ड फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट एवं सरकार द्वारा मान्य पहचान पत्र इत्यादि शामिल किया गया है।  इस शिविर में हर रोग संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे जिनमें संबंधित रोग का इलाज संबंधित डॉक्टर द्वारा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow